अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
शासन के मंशा के अनुरूप प्रयागराज महाकुंभ में आयोजित अमृत स्नान पर्व के दृष्टिगत त्रिवेणी संगम के जल से प्रदेश के सभी कारागारों में कैदियों के लिए भी स्नान की व्यवस्था की गई है। इसी क्रम में शुक्रवार को जिला कारागार बस्ती में त्रिवेणी संगम प्रयागराज के पवित्र जल का विधिवत पूजन-अर्चन करने के पश्चात जिला कारागार परिसर में बनाए गए ईंटों के टंकी में पवित्र जल को डाला गया, तत्पश्चात जेल में निरुद्ध 680 कैदियों ने हर-हर महादेव का उद्घोष करते हुए पूर्णतः उल्लास के साथ विधिवत स्नान किया।
जेल अधीक्षक के अनुसार इस दौरान मुस्लिम बंदियों नें भी पवित्र स्नान में सहभागिता दर्ज किया। उत्तर प्रदेश शासन नें सभी जनपदों में इस तरह की व्यवस्था किया है कि जेल में बंद कैदी भी दिव्य महाकुंभ-भव्य महाकुंभ के पवित्र जल से स्नान कर सकें।