दो अरब रुपये से चमकेंगी मंडल की नौ सौ सड़कें

∆∆•• शासन से मिली मंजूरी, तीनों जिलों की 1137 किलोमीटर सड़कों की होगी मरम्मत व नवीनीकरण

∆∆•• बस्ती जिले में 413, सिद्धार्थनगर में 373 तो संतकबीरनगर में होगा 129 सड़कों का उद्धार
∆∆••अलग-अलग योजनाओं के तहत जारी हुआ धन, जल्द शुरू होगा सड़कों के सुधार का कार्य

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

मंडल की नौ सौ से अधिक सड़कों का कायाकल्प किया जाएगा। इसके लिए पीडब्ल्यूडी के अलग-अलग योजनाओं में भेजे गए प्रस्ताव पर शासन ने मंजूरी दे दिया है और आंशिक धन भी आवंटित कर दिया है। बहुत जल्द ही टेंडर आदि की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी और जर्जर पड़ी 1137 किमी सड़कों के दिन बहुर जाएंगे।

पीडब्ल्यूडी के मंडल की खंडीय टीमों ने सर्वे कर 915 सड़कों को सुधार के लिए चयनित किया था। इनमें पहले चरण में राज्य सड़क निधि से विशेष मरम्मत की जाने वाली बस्ती की 45, सिद्धार्थनगर की 13 व संतकबीरनगर की 16 सड़कें शामिल की गई थीं। इन पर कुल 25 करोड़ 9 लाख 95 हजार रुपए व्यय करने का इस्टीमेट भेजा गया था। वहीं राज्य सड़क निधि से ही बस्ती की 63, संतकबीरनगर की 11 व सिद्धार्थनगर की 51 सड़कों को सामान्य मरम्मत के लिए चयनित किया गया था। इन पर कुल 79 करोड़ रुपये व्यय किए जाने का इस्टीमेट भेजा गया था। यह सड़कें राज्य मार्ग, प्रमुख जिला मार्ग व अन्य जिला मार्ग के अलावा ग्रामीण मार्ग की श्रेणी में आती हैं। इन दोनों योजनाओं के तहत भेजे गए प्रस्ताव पर शासन ने मुहर लगा दिया है और विशेष मरम्मत के लिए 50 फीसदी व सामान्य मरम्मत के लिए 25 प्रतिशत धन भी आवंटित कर दिया है। वहीं दूसरे चरण में 715 सड़कों का नवीनीकरण किया जाएगा। जिस पर कुल 103 करोड़ 89 लाख 20 हजार रुपये खर्च किए जाएंगे। इनके नवीनीकरण के लिए 13 करोड़ 1 लाख 4 हजार रुपये भी आवंटित हुए हैं।

बस्ती जिले की तीन अन्य सड़कों के लिए जारी हुए 1.74 करोड़

बस्ती जिले के दुबौलिया ब्लॉक के सैनिया से ऊंजी-सिरसिया मार्ग, सैनिया ऊंजी पलटन साहब पोखरा से तीसरी कोटिया ऊंजी मार्ग व सैनिया ऊंजी से पिपरी संपर्क मार्ग के नवनिर्माण के लिए 1 करोड़ 74 लाख 89 हजार रुपये का इस्टीमेट शासन को भेजा गया था। जिस पर मंजूरी देते हुए 25 फीसदी धन भी जारी हो गया है।

जल्द शुरू होगी आगे की प्रक्रिया

विभिन्न योजनाओं के तहत मंडल की खराब सड़कों के सुधार के लिए प्रस्ताव मुख्यालय के जरिए शासन को भेजा गया था। जिस पर शासकीय स्वीकृति मिल गई है। आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी गई।

– इं. बीएल सिंह, मुख्य अभियंता, पीडब्ल्यूडी बस्ती परिक्षेत्र

error: Content is protected !!