∆∆•• लघु सिंचाई विभाग के नवनिर्मित भवन का मुख्य अभियंता ने किया लोकार्पण
अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
किसानों के हित के लिए सरकार प्रतिबद्ध है और उनकी आय दोगुनी करने के लिए तरह-तरह की योजनाएं संचालित की जा रही हैं। ऐसे में किसानों को हर तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी हम सबकी है।
उक्त उद्गार लघु सिंचाई विभाग के खंड कार्यालय परिसर स्थित नवनिर्मित भवन का लोकार्पण करते हुए मुख्य अभियंता रमाकांत तिवारी नें कही। अधीक्षण अभियंता रवींद्र सिंह ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दिया। अधिशासी अभियंता सुभाष चंद्र ने आगंतुकों के प्रति आभार जताया और उनको सम्मानित किया। साथ ही सभी वरिष्ठ अभियंताओं ने कृषि योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। इस मौके पर इं. सत्य प्रकाश, इं. सीके चौधरी, डॉ. राजेश कुमार, इं. टीकम सिंह, मिथिलेश श्रीवास्तव, अभिलाष कुमार श्रीवास्तव, राम प्रकाश व अन्य विभागीय कर्मी मौजूद रहे।