अजीत पार्थ न्यूज गोरखपुर
जनपद के गगहा थाना अंतर्गत मामखोर शुक्ल ग्राम में शनिवार की दोपहर बाद करीब साढ़े तीन बजे आई तेज आंधी में सड़क से जा रहे युवक के ऊपर घर के छत के ऊपर बनी रेलिंग भरभरा कर गिर गई, जिससे घटनास्थल पर ही युवक की दर्दनाक मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मामखोर गांव निवासी सत्यव्रत दूबे उर्फ अभिषेक 25 पुत्र सच्चिदानंद दूबे आंधी के दौरान ही घर से बाहर जा रहे थे कि अभी वह घर के कुछ दूरी पर ही गए थे कि बगल के घर पर दो मंजिली इमारत की छत पर बनी रेलिंग जामुन के पेड़ के टकराहट के कारण दर्जनों की संख्या में ईंटें सत्यव्रत के ऊपर गिर गई जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए, घायलावस्था में मौके पर पहुंचे गांव के युवकों नें उन्हें एंबुलेंस द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हाटा पहुंचाया, जहां पर चिकित्सकों नें उन्हें मृत घोषित कर दिया। घर के एकलौते चिराग की असामयिक मौत से पिता सच्चिदानंद, माता एवं दो बहने जया,विजया तथा चचेरे भाई अंबिका दूबे का रो-रोकर बुरा हाल है। मृत युवक का अंतिम संस्कार मुक्ति पथ बड़हलगंज में किया गया।