अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
जनपद के नगर थाना अंतर्गत महरीपुर गांव के पास गुरुवार की देर रात मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों की स्कूटी से आ रहे पति-पत्नी से जोरदार टक्कर होने के कारण घटनास्थल पर ही बाइक सवार दो युवकों सहित स्कूटी सवार एक अधेड़ की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची स्थानीय पुलिस नें पांचो को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां पर तीन को चिकित्सकों नें मृत घोषित कर दिया तथा घटना में घायल स्कूटी सवार मृतक अरविंद सिंह की पत्नी उषा सिंह को बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल सवार तीन युवक अमरजीत 22 पुत्र संतराम, कुलदीप पुत्र रामदीन निवासी परसा जागीर, थाना वाल्टरगंज एवं अभिषेक 22 पुत्र फूलचंद्र निवासी नगर बाजार, थाना नगर बाजार,बस्ती नगर बाजार की तरफ जा रहे थे एवं दूसरी तरफ से नगर थाना क्षेत्र के प्रतापपुर निवासी अरविंद सिंह 55 एवं उनकी पत्नी ऊषा सिंह आ रहे थे, दोनों वाहनों के जोरदार भिड़ंत में पांच लोग जख्मी हो गए सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर चिकित्सक नें तीन को मृत घोषित कर दिया तथा घायल महिला ऊषा सिंह को मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया एवं एक घायल कुलदीप का इलाज जिला चिकित्सालय में हो रहा है।