अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
जनपद के कलवारी थाना अंतर्गत टेंगरिहा राजा गांव निवासी एक युवक रविवार की सुबह करीब दस बजे गन्ने के खेत में यूरिया बोने गया हुआ था, इसी दौरान खेत में लगे बिजली के खंभे में प्रवाहित करंट की चपेट में आ गया, जिससे घटनास्थल पर ही युवक की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कुदरहा विकासखड के टेंगरिहा राजा गांव निवासी ग्राम प्रधान राजेंद्र प्रसाद के बड़े भाई शिव कुमार चौरसिया 45 पुत्र जयराम गन्ने के खेत में यूरिया बोने गए हुए थे कि अचानक हाईटेंशन तार की चपेट में आ गए जिससे वह खेत में मृत पड़े हुए थे। इसी दौरान गन्ने के खेत में शौच करने गए बच्चों नें मृतक को देखा तो शोर मचाया। शोर सुनकर गांव के लोग मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना पुलिस को दिया। सूचना पर मौके पर पहुंचे गायघाट चौकी प्रभारी द्वारिका चौधरी नें शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।