अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
कोरोना काल के बाद युवा पीढ़ी में हार्ट अटैक की समस्या आम बीमारी होती जा रही है। देखने में यह आ रहा है कि पूर्ण रुपेण स्वस्थ युवकों को अचानक हृदय सम्बन्धी समस्या हो जा रही है और वह असमय ही काल के गाल में समा जा रहे हैं। ताजा मामला रविवार को कप्तानगंज थाना क्षेत्र के ऐंठी डीह ग्राम में देखने को मिला जब उक्त गांव निवासी राहुल तिवारी 25 पुत्र विनय तिवारी की हार्ट अटैक से अचानक मौत हो गई। घर के युवा की असमय हुई मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।