सूदखोरों के आतंक से आजिज क्षेत्र पंचायत सदस्य नें आत्महत्या करने का वीडियो किया जारी

अजीत पार्थ न्यूज संवाददाता छावनी, बस्ती

जनपद के छावनी बाजार निवासी क्षेत्र पंचायत सदस्य नें सूदखोरों के आतंक से परेशान होकर एडीजी आर्थिक अपराध शाखा से शिकायत किया है। बीडीसी नें आरोप लगाया है कि छावनी थाना के चौकीदार व अन्य युवक सूदखोरी का काम करते हैं। उनसे लिया रुपया चुकाने के बाद अब सूद ब्याज सहित 20 प्रतिशत अतिरिक्त रकम की मांग कर जानमाल की धमकी दे रहे हैं। जिसकी शिकायत स्थानीय पुलिस से भी पूर्व में की गई थी। बीडीसी नें पुलिसिया कार्यवाही न होने पर वीडियो वायरल कर आत्महत्या करने की धमकी दिया है।

प्राप्त जानकारी के सूदखोरों के आतंक से पीड़ित बीडीसी सदस्य डेढ़ साल से कस्बा छोड़कर कही चला गया था। सूदखोरों के सूद ब्याज के जाल में फंसकर कस्बे के कई युवा व्यापारी दुकान बंद करने को मजबूर हो गए। अभी हाल ही में सूदखोरों के जाल में फंसा सरसंडा निवासी युवक रहस्यमय परिस्थितियों में गायब हो गया। विक्रमजोत ब्लाक के खानकला से बीडीसी सदस्य प्रेम कुमार कसौधन सूदखोरों के जाल में फंसकर डेढ़ वर्ष से कस्बे से गायब है। बीडीसी ने जन सेवा केंद्र खोलकर अपना व्यवसाय शुरू किया। जिसके लिए रुपया उधार लिया था।

पुलिस को दिए शिकायती पत्र के अनुसार उन्होंने थाना छावनी के एक चौकीदार व छावनी कस्बा के सिरौली बाबू निवासी एक युवक से 50-50 हजार रुपये उधार लिया था। जिसकी रकम चुकाने में जमीन जायदाद सब बेच देना पड़ा। सूदखोरों को 10 प्रतिशत की दर से रुपया चुकाने पर भी वे 20 प्रतिशत ब्याज के लिए दबाव बनाए हुए है। जिसके फलस्वरूप बीडीसी कस्बे से गायब हो गया था। एक सप्ताह बाद पुनः लौटने पर बीडीसी को गोली मारने और घर कब्जा करने की धमकी दी गई। जिससे आजिज आकर बीडीसी नें बस्ती पुलिस से मामले की शिकायत किया था। आरोप है कि सीओ हर्रैया के यहां दबाव बनाकर सुलह समझौता करा दिया गया। इसी दौरान सूदखोर पुलिस कर्मी के साथ बाइक से घर आकर रुपये के लिए पुनः दबाव बनाने लगे। जिसके बाद कर्ज के बोझ से दबा बीडीसी सदस्य फिर भाग गया।
उक्त मामले में थानाध्यक्ष छावनी भानु प्रताप सिंह नें बताया मामले की हम अपने स्तर जानकारी कर रहे हैं।

error: Content is protected !!