पान मसाला व फल दुकानदार की गुमटी तोड़ चोरों ने उड़ाया नगदी व सामान

अजीत पार्थ न्यूज संवाददाता छावनी, बस्ती

जनपद के छावनी थाना क्षेत्र के विक्रमजोत कस्बे में मंगलवार की देर रात पुलिस चौकी की समीप फल व पान मसाला की गुमटी का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने दुकान में रखे हुए नगदी व पान मसाला पर हाथ साफ कर दिया। जानकारी होने पर पीड़ितों नें छावनी पुलिस को घटना की सूचना देकर कार्यवाही की मांग किया है।

उल्लेखनीय है कि परशुरामपुर थाना क्षेत्र के मल्हनी गांव निवासी पप्पू पुत्र नंदलाल की विक्रमजोत पुलिस चौकी से कुछ ही दूरी पर पान की गुमटी है और रोज की तरह वह विगत मंगलवार को भी ताला लगाकर घर चले गए थे। बुधवार की सुबह जब दुकान पहुंचे तो ताला टूटा हुआ मिला। दुकान को खोला तो गल्ले में रखा हुआ 4500 रुपये नगद व लगभग 25000 रुपये मूल्य का सामान गायब था। यही नहीं चोरों नें थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव निवासी राजेश मौर्य पुत्र रामचंद्र के फल की दुकान में भी ताला तोड़कर गल्ले में रखा हुआ 4200 रुपये नगद व फल चोरी कर लिया। मामले में पीड़ितों का कहना है कि अभी तक पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं किया गया है।

error: Content is protected !!