अजीत पार्थ न्यूज बनकटी बस्ती
स्थानीय जनता इण्टर कालेज बारीघाट लालगंज में संचालित हो रहे तीन दिवसीय समर कैंप अन्तिम दिवस शनिवार को जिला विद्यालय निरीक्षक बस्ती दलसिंगार यादव विद्यालय में प्रातः 6 बजे पहुंचकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया और बच्चों के साथ योगाभ्यास किया।
मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक नें कहा कि समर कैंप बच्चों में बुनियादी कौशल विकसित करने के साथ ही उन्हें स्वतंत्र वातावरण में विकसित होने और उनमें आत्मविश्वास की वृद्धि करने में सहायक होता है। उन्होंने कहा कि सीमित संसाधनों के बावजूद इस बेहतरीन कैंप अयोजित करने के लिए विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रवीन गुप्त बधाई के पात्र हैं।
जिला विद्यालय निरीक्षक महोदय का स्वागत करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रवीन गुप्त नें कैंप में अयोजित विभिन्न कार्यक्रमों और गतिविधियों जैसे योग, प्राणायाम, माइंड रीडिंग कला, विज्ञान के अनुप्रयोग, नृत्य, संगीत आदि की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक सन्तोष कुमार पाण्डेय और व्यायाम शिक्षक शैलेन्द्र कुमार एवं बाह्य प्रशिक्षकों द्वारा बच्चों को विभिन्न कलाओं का प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने कहा कि विद्यालय को जनपद में प्रथम बनाने के प्रथम लक्ष्य को पूरा करने के लिए सभी शिक्षक और कर्मचारी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदान कर रहे हैं और प्रबंधक जी का भी पूर्ण सहयोग प्राप्त हो रहा है। समर कैंप का आयोजन इस कड़ी में पहला बिंदु है।
कैंप में विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल माध्यमिक शिक्षक संघ के पूर्व मंत्री पवन कुमार शुक्ल नें बच्चों को प्रेरित करते हुऐ कहा कि इस तरह को सह शैक्षणिक गतिविधियों में बढ़ चढ़कर प्रतिभाग करना चाहिए इससे छुपी हुई प्रतिभाएं बाहर आती है। सहायता प्राप्त विद्यालय में इस तरह का निःशुल्क आयोजन इस बात का प्रमाण है की दृढ़ इच्छाशक्ति के बल पर कुछ भी प्राप्त किया जा सकता है।
इस दौरान कैंप में शामिल बच्चों नें डीआईओएस से संवाद भी किया। उन्होंने बच्चों के शैक्षिक और सह शैक्षिक विषयों से संबंधित कई सारे जिज्ञासाओं का बडी सहजता से उत्तर दिया। अपने बीच जनपद के सबसे बड़े शिक्षाधिकारी को पाकर बच्चे अत्यन्त ही उत्साहित थे।
विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष विश्वजीत पाल ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए लगातर कोशिश करने पर बल दिया। अंत में विद्यालय के प्रबंधक अनुराग पाल ‘राजन’ नें बच्चों के उत्साहवर्धन हेतु समर कैंप में आए हुए सभी अतिथियों का आभार वयक्त किया। इस अवसर माध्यमिक शिक्षक संघ बस्ती के वरिष्ठ नेता राम रक्षा वर्मा, शिक्षक अभिभावक संघ के अध्यक्ष राम सेवक चौधरी, वरिष्ठ लिपिक अर्जुन प्रसाद शुक्ल, कनिष्ठ लिपिक आलोक कुमार पाल, समरजीत सिंह, राजदेव यादव, अशोक सिंह, ओमप्रकाश ,चंदूलाल सहित तमाम लोग मौजूद रहे।