संदिग्ध परिस्थिति में पेंटर का शव टीन शेड में लटका हुआ मिला, पुलिस कर रही है मामले की जांच

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

जनपद के कलवारी थाना अंतर्गत लोनहा ग्राम में रविवार की सुबह एक युवक का शव टीन शेड में लटका हुआ मिला। आनन-फानन में परिजनों द्वारा उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरहा बनहरा पहुंचाया गया, जहां पर पर चिकित्सक नें युवक को मृत घोषित कर दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार लोनहा ग्राम निवासी अजय 28 पुत्र गोपीचंद रंगाई-पुताई का काम करता था। शनिवार को रात में वह भोजन करने के बाद टीन शेड में सोया हुआ था। रविवार की सुबह उसके पिता गोपीचंद नें उसे बिजली के तार के सहारे फांसी पर लटकते हुए देखा तो शोर मचाया। तत्काल उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर युवक को मृत घोषित कर दिया गया। मृतक युवक के पास दो मासूम छोटे बच्चे हैं।

थानाध्यक्ष कलवारी जनार्दन प्रसाद के अनुसार उक्त मामला संज्ञान में है। फॉरेंसिक टीम को घटनास्थल पर भेजा गया है तथा शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

error: Content is protected !!