अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
जनपद के कलवारी एवं एसओजी तथा सर्विलांस टीम नें अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए भारी मात्रा में अवैध असलहे और असलहा बनाने के उपकरण बरामद किया है।पुलिस नें उक्त मामले कुल आठ अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कलवारी थाना क्षेत्र में मुखबिर की सूचना पर पुलिस नें कुल आठ शातिर बदमाशों मंजीत, संजीत, शिवा, निकित, रशीद, कारण, रहमान और विशाल कुमार को गिरफ्तार किया है, इनके पास से दस की संख्या में अवैध असलहे, जिसमें देसी पिस्टल, देसी रिवॉल्वर तथा देसी तमंचा शामिल हैं। इसके अलावा 10 जिंदा कारतूस पुलिस नें बरामद किया है। पकड़े गए बदमाशों की निशानदेही पर पुलिस नें असलहा बनाने के उपकरण भी बरामद किए हैं।
एएसपी ओपी सिंह के अनुसार कलवारी पुलिस और एसओजी टीम नें अवैध असलहा बनाने की फैक्टरी का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में कुल आठ अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से 10 अवैध असलहा, कारतूस और असलहा बनाने के उपकरण बरामद किए गए हैं। इस गैंग के सदस्यों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है तथा इन लोगों द्वारा असलहा बना कर कहां पर सप्लाई की जा रही थी, उसकी जांच की जा रही है। पकड़े गए अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है।