अजीत पार्थ न्यूज संवाददाता महसों बस्ती
जनपद के विकास खंड बस्ती सदर अंतर्गत नरौली ग्राम में शनिवार को कुएं में गिरे हुए गाय के बछड़े को ग्रामीणों के सहयोग से बाहर निकाला गया।
उल्लेखनीय है कि कुएं में गिरे हुए बछड़े को कुछ लोगों ने देखा तो इसकी सूचना गांव के लोगों को दिया। सूचना पर गांव के दीनदयाल, अभिषेक, सुनील, रामविलास तथा संतोष ने काफी प्रयास के बाद उक्त बछड़े को कुएं से बाहर निकालकर चारा-पानी दिया।