अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
जनपद के नगर थाना अंतर्गत खाईनारा ग्राम में मनोरमा नदी में शुक्रवार की शाम करीब चार बजे एक 17 वर्षीया किशोरी का शव ग्रामीणों ने उतराता हुआ देखा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कलवारी थाना क्षेत्र के सेमरा पूरे प्रसाद ग्राम के ग्रामीणों ने नदी में शव को बहते हुए देखकर स्थानीय पुलिस को सूचना दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी कलवारी प्रदीप कुमार त्रिपाठी एवं थानाध्यक्ष जनार्दन प्रसाद नें घटनास्थल का जायजा लिया। इस दौरान पता चला कि उक्त क्षेत्र नगर थाना अंतर्गत आता है। उसके बाद घटना की सूचना नगर थाने को दी गई।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची नगर पुलिस नें किशोरी के शव को नदी से बाहर निकलवाया। थोड़ी ही देर में किशोरी की पहचान पैकौलिया थाना क्षेत्र के पटना ग्राम निवासी अफसाना के रूप में हुई। किशोरी के शव के मिलने की सूचना पैकोलिया पुलिस को दी गई तो थानाध्यक्ष पैकौलिया धर्मेंद्र कुमार यादव किशोरी के भाई रईस को लेकर मौके पर पहुंचे। इस दौरान किशोरी के भाई रईस नें शव की पहचान अपने बहन अफसाना के रूप में किया।
दबी जुबान से लोग मौके पर चर्चा करते हुए मिले की नगर थाना क्षेत्र के पकड़ी मिश्राइन ग्राम निवासी एक युवक से किशोरी का प्रेम प्रसंग था। फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर अग्रिम विधिक कार्रवाई करने के साथ मामले की विधिवत छानबीन कर रही है।