अजीत पार्थ न्यूज संवाददाता महादेवा बस्ती
जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत कुदरहा-लालगंज मार्ग पर हथियांव कला चौराहे के पास रविवार की भोर में करीब तीन बजे जनपद हमीरपुर से गोरखपुर में जिले में दाल लादकर ले जा रहा ट्रक अचानक तकनीकी कमी आने के कारण गड्ढे में पलट गया, जिससे चालक को गंभीर चोटे आईं। सूचना के अनुसार उक्त दुर्घटना में ट्रक चालक का हाथ और पैर फ्रैक्चर हो गया।