फौज में भर्ती होने के लिए सड़क पर दौड़ लगा रहे युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला

अजीत पार्थ न्यूज संवाददाता छावनी, बस्ती

जनपद के छावनी थाना अंतर्गत अतरौराझाम ग्राम के बाहर सीवान में शुक्रवार की शाम करीब साढ़े सात बजे फौज की तैयारी के लिए दौड़ लगा रहे युवक पर अज्ञात बाइक सवार युवक नें धारदार हथियार से गले पर हमला करके भाग निकला। घायल होने के बाद युवक बेसुध होकर सड़क पर गिर गया। इसी बीच रास्ते से गुजर रहे कुछ लोगों नें युवक को जमीन पर गिरे हुए देखा तो परिजनों को घटना की सूचना दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिजन आनन-फानन में युवक को विक्रमजोत के एक निजी चिकित्सालय में लेकर गए, जहां पर उसका इलाज चल रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के अतरौराझाम ग्राम निवासी विवेक सिंह पुत्र बेचू सिंह सेना में भर्ती होने की तैयारी के लिए प्रतिदिन शाम को अपने गांव से पचवस तक दौड़ लगाते हुए जाता है। नित्य की तरह शुक्रवार की शाम करीब साढ़े सात बजे वह दौड़ लगाकर वापस आ रहा था कि तभी पीछे से आए अज्ञात बाइक सवार युवक नें विवेक को रोककर उसका नाम पूछा और जैसे‌ ही विवेक नें अपना नाम बताया, तुरंत ही युवक नें उसके गले पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिससे विवेक बेसुध होकर जमीन पर गिर पड़ा । घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची छावनी पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

error: Content is protected !!