अजीत पार्थ न्यूज संवाददाता कुदरहा बस्ती
जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत कबरा खास ग्राम में शनिवार की सुबह करीब नौ बजे दही जमाने के लिए गर्म किए जा रहे दूध के नीचे सुलग रही आग से निकली चिंगारी से रिहायशी झोपड़ी में आग लग गई, जिससे झोपड़ी में रखा हुआ सारा सामान जलकर खाक हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त ग्राम निवासी अनिरुद्ध यादव पुत्र मधुवन यादव की झोपड़ी में दूध गर्म किया जा रहा था कि अचानक हवा के जोरदार झोंके से सम्पूर्ण झोपड़ी में आग पकड़ लिया। आग लगते देख गांव के पंकज, राजबहादुर, संतोष, सचिन, नीरज, जसवंत, सूरज तथा राज सहित तमाम ग्रामीणों नें काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। उक्त आगजनी में गांव के ही बीहड़ प्रसाद यादव पुत्र बद्री के पक्के मकान का प्लास्टर उजड़ गया है। ग्रामीणों के अनुसार अगर आग पर काबू नहीं पाया गया होता तो गांव में भीषण हादसा हो जाता। ग्रामीणों नें बताया कि सूचना के काफी देर बाद मौके पर अग्नि शमन वाहन पहुंचा।