मां-पुत्री की धारदार हथियार से हुई निर्मम हत्या,कमरे में बहता हुआ खून देखकर बड़ी बेटी दरवाजा बंद कर बचाई जान

अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी

मां बेटी की धारदार हथियार से गला काटकर हुए निर्मम हत्या से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पूरा मामला गोरखपुर जनपद के चौरीचौरा थाना क्षेत्र का है। जहां पर बीती देर रात मनबढ़ बदमाशों नें घर में घुसकर मां की हत्या कर दिया। जान से मारने की नियति से ही छोटी बेटी पर भी धारदार हथियार से हमला किया। गंभीर अवस्था में बेटी को परिजनों नें मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया, जहां पर इलाज के दौरान छोटी बेटी की भी मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार चौरीचौरा थाना अंतर्गत शिवपुर गांव में शनिवार की देर रात करीब पौने दो बजे अज्ञात बदमाशों ने पूनम निषाद 45 पत्नी स्व.रविन्द्र की धारदार हथियार से बेरहमी से हत्या कर दिया एवं उसकी छोटी पुत्री अनुष्का 13 के ऊपर भी जानलेवा हमला किया गया। गंभीरावस्था में अनुष्का को बाबा राघव दास मेडिकल कालेज गोरखपुर में भर्ती कराया गया, जहां पर इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई।

बड़ी पुत्री खूश्बू 

मृतका महिला की बड़ी पुत्री खुश्बू 20 नें रात में पुलिस को सूचना दिया। खूश्बू के मुताबिक कमरे में खून बहता हुआ देखकर उसने अपने आप को एक कमरे में बंद कर लिया था। पुलिस नें दोनों शवों कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक राहुल शुक्ला के अनुसार दोनों के ऊपर धारदार हथियार से हमला किया गया है। बीआरडी में इलाज के दौरान मां-बेटी दोनों की मौत हो गई है। फॉरेंसिंक के साथ पुलिस की टीम मौके पर है।

उल्लेखनीय है कि मृतका के पति की बहुत पहले ही मौत हो चुकी है। उसका एकमात्र पुत्र विशाल रोजी रोजगार के सिलसिले में बाहर रहता है। ससुर रामजी के मुताबिक उसके तीनों बेटों का परिवार अलग अलग रहता है। ग्रामीणों के अनुसार मृतका का समूह के रुपयों को लेकर कुछ लोगों से मामला चल रहा था। पुलिस नें मामले में संदिग्ध कुछ लोगों को उठाकर पूछताछ कर रही है।

error: Content is protected !!