अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
जनपद के राम जानकी मार्ग पर कलवारी थाना अंतर्गत धनौवा तिराहे पर बुधवार की शाम को एक अनियंत्रित बाइक सड़क के किनारे खड़ी ट्रेलर में घुस गई, जिससे घटनास्थल पर ही मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के तुरकौलिया ग्राम निवासी राम जनक 24 अपने बाइक से पाऊं बाजार जा रहा था कि इसी बीच अनियंत्रित बाइक सड़क के किनारे खड़े ट्रेलर में पीछे से घुस गई जिससे मौके पर ही राम जनक की मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची कलवारी पुलिस शव को कब्जे में लेकर अग्रिम विधिक कार्रवाई कर रही है। युवक के असामयिक मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।