अजीत पार्थ न्यूज संवाददाता महादेवा बस्ती
जनपद के मुंडेरवा थाना अंतर्गत तुरकौलिया ग्राम में मंगलवार की देर रात चोरों नें सात घरों को निशाना बनाते हुए जेवर व नगदी सहित लाखों का सामान चोरी कर लिया।
पीड़ित बाबूलाल पुत्र स्व.श्रीचंद्र के अनुसार रोजाना की तरह पूरा परिवार भोजन करने के बाद अपने-अपने कमरें में सोने चले गए थे। रात में चोरों द्वारा बाहर से सबके दरवाजे में कुंडी लगा दिया था। सुबह होने पर जब दरवाजा खोलने का प्रयास किया गया तो दरवाजा नहीं खुल रहा था। बाहर आवाज लगाने पर नीचे सो रही मेरी मां आई और दरवाजा खोली, जैसे ही मैं बगल के कमरे में गया तो देखा वहां पर सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा हुआ था। चोरों द्वारा आलमारी का ताला तोड़कर सोने के जेवर तथा दो हार,झुमकी, मांग टीका,नथिया,दो चैन, सात अंगूठी, सहित करीब 10 लाख रुपये का जेवर चोरी हुआ है।
रविंद्र नारायण पुत्र राम शब्द के अनुसार उनके परिवार का दो जोड़ी झुमकी, दो झाला, चार मंगलसूत्र, चार पायल, 4 अंगूठी, दो चैन सहित कुल 7 लाख का सामान चोरी गया है।
बंदिता देवी पत्नी श्याम नारायण नें बताया कि झुमका,झाला,मांग टीका, पाजेब व नकद 12000 हजार रुपये, बंदिता देवी ने बताया कि मेरी देवरानी शशि प्रभा पत्नी महेंद्र बाहर रहती हैं उनके भी कमरे के दरवाजे का कुंडी तोड़कर जेवर चोरी हुआ है। जिसका पूरा लागत करीब 7 लाख रुपये है। कृष्ण चंद्र पुत्र सतई प्रजापति अंगूठी चेन सहित लगभग एक लाख रुपए का चोरी हुआ है।
मुंडेरवा थाना प्रभारी द्वारिका प्रसाद चौधरी के अनुसार चोरी का मामला संज्ञान में है मामले की जांच की जा रही है।