अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी
बाल कटवाने गए पूर्व जिला पंचायत सदस्य को यह तनिक भी आभास नहीं था कि आज उसकी जिंदगी का आखिरी दिन होगा। नाई की दुकान से पूर्व जिला पंचायत सदस्य जैसे ही बाहर निकले तभी हमलावरों नें गोली मारने के बाद,तबतक चाकूओं से गोदा जबतक उनकी सांसें नहीं थम गईं। दिनदहाड़े हुए हत्या से गांव में भारी हंगामा मच गया।
उक्त पूरा मामला उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जनपद से प्रकाश में आया है। जहां पर पुरानी रंजिश को लेकर बसपा नेता एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। इसके बाद शव को फिर चाकुओं से गोदा गया। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। मौके पर पुलिस के आलाधिकारी पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजवाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त घटना टूंडला थाना अंतर्गत मोहम्मदाबाद ग्राम का है। बसपा नेता एवं दो बार के पूर्व जिला पंचायत सदस्य विनोद उर्फ पप्पू कुशवाहा 55 पुत्र कामता प्रसाद शनिवार की सुबह अपनी बाइक से गांव में ही बाल कटवाने गए हुए थे। जब वह बाल कटवाकर बाइक से घर लौट रहे थे तो घर से लगभग सौ मीटर की दूरी पर पहले से घात लगाकर बैठे चार लोगों नें बसपा नेता को गोली मार दिया। जिससे वह बाइक से नीचे गिर पड़े। इसके बाद गोली मारने वालों को लगा कि कहीं वह जिंदा न रह जाएं तो उनके ऊपर चाकुओं से कई प्रहार कर दिया और बसपा नेता पप्पू की मौके पर ही मौत हो गयी। साथ ही हत्यारोपी मौके से भाग निकले। उक्त घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी।
घटना के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित, एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद, सीओ टूंडला मय पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस नें शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचवाया। मृतक के बेटे नें छः लोगों के खिलाफ हत्या की तहरीर दिया है। वहीं, एसएसपी सौरभ दीक्षित नें बताया कि अभी तक की जानकारी में जो तथ्य सामने आए हैं, उसके मुताबिक हत्या में पड़ोसियों का नाम सामने आ रहा है। जिनसे मृतक की पुरानी रंजिश चल रही थी। वर्ष 2016 में पप्पू कुशवाहा का बेटा दूसरे पक्ष के किसी युवक की हत्या के मामले में जेल गया था। उसकी रंजिश की वजह से यह हत्या हुई है। घटना में शामिल अभियुक्तों को पकड़ने के लिए दो टीमों का गठन किया है। पुलिस नें दो लोगों को हिरासत में लिया है।
मृतक पप्पू कुशवाहा के शव को देखने गई पड़ोस की महिला को आया हार्ट अटैक, मौके पर हुई मौत
सूचना के अनुसार पूर्व जिला पंचायत सदस्य विनोद उर्फ पप्पू कुशवाहा की हत्या की खबर सुनकर देखने गई पड़ोस में रहने वाले चाय विक्रेता तेजवीर सिंह यादव की पत्नी रेखा यादव 60 को मौके पर ही हार्ट अटैक आ गया, जिससे उनकी मौत हो गई।