अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
जनपद के नगर थाना अंतर्गत रानीपुर ग्राम में एक युवक के द्वारा फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की देर रात करीब पौने आठ बजे डायल 112 को सूचना मिली कि नगर थाना क्षेत्र के रानीपुर ग्राम में एक युवक फांसी के फंदे पर झूल गया है। सूचना पर मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी फुटहिया विवेकानंद तिवारी एवं मुख्य आरक्षी राजेश कुमार नें आनन-फानन में फंदे पर झूल रहे मनीष कुमार 36 पुत्र झिनकान को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मरवटिया पहुंचे, जहां पर चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल बस्ती के लिए रेफर कर दिया। जहां पर इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई।
सूचना के अनुसार मृतक मनीष अपने पिता से किसी बात को लेकर नाराज हो गया था। उसके बाद वह अपने कमरे में जाकर फांसी का फंदा लगा लिया। परिजनों द्वारा कई बार आवाज देने के बाद जब दरवाजा नहीं खुला तो दरवाजा तोड़कर फांसी पर झूल रहे मनीष को नीचे उतार कर पुलिस को सूचना दिया गया।