संदिग्ध परिस्थिति में पेड़ से लटका हुआ मिला युवक का शव,परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

जनपद में पिछले 24 घंटे में चार थाना क्षेत्रों में चार युवकों द्वारा आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। पैकौलिया,दुबौलिया तथा नगर थाना क्षेत्र के बाद मुंडेरवा थाना क्षेत्र के परासी ग्राम में रविवार की सुबह एक युवक का शव पेड़ से लटका हुआ प्राप्त हुआ है। सूचना पर मौके पर पहुंची मुंडेरवा पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार परासी ग्राम निवासी विमल चौधरी 30 का शव गांव में पेड़ से लटकता हुआ प्राप्त हुआ है। युवक की असामयिक मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। उल्लेखनीय है कि जनपद में विगत 24 घंटे के भीतर चार युवकों द्वारा फांसी के फंदे पर झूलकर आत्महत्या करने का मामला आया है, जिसमें से पैकोलिया थाना क्षेत्र में फांसी के फंदे पर लटके हुए युवक का मामला हत्या का बताया जा रहा है। उक्त चारों प्रकरण जनपद में चर्चा का विषय बना हुआ है।

error: Content is protected !!