डॉ.अजीत मणि त्रिपाठी, बस्ती
केंद्र में सत्तारूढ़ मोदी सरकार के नौ वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में स्थानीय पं.अटल बिहारी वाजपेई ऑडिटोरियम में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य धर्मेंद्र सिंह एवं भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री तथा सांसद हरीश द्विवेदी द्वारा श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।
इस दौरान उपस्थित जनपद के विभिन्न विकास खंडों से आए हुए शिक्षकों,अधिवक्ताओं, चिकित्सकों, व्यापारियों तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सांसद हरीश द्विवेदी नें कहा कि वर्ष 2014 के पहले और आज के बस्ती में जमीन आसमान का फर्क है। मैंने अपने स्तर से सड़कों का जाल बिछाने के साथ-साथ मेडिकल कॉलेज की स्थापना, मुंडेरवा चीनी मिल, ऑडिटोरियम, पुस्तकालय, रिंग रोड सहित दर्जनों की संख्या में ओपन जिम की स्थापना करवाया है। केन्द्रीय सड़क एवं जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी नें मेरे ऊपर विश्वास करते हुए मुझे ब्लैंक चेक पर हस्ताक्षर करके देने को तैयार हो गए थे। संपूर्ण उत्तर प्रदेश में उस समय मात्र 5 मेडिकल कॉलेज की स्थापना होना था लेकिन तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से मैंने संपूर्ण कार्यकाल के केवल एक मेडिकल कॉलेज मांगा था। जनपद में विगत 9 वर्ष पूर्व केवल परिवारवाद हाबी था, लेकिन मैंने अपने राजनीतिक जीवन में परिवारवाद को पनपने नहीं दिया। मैंने अपने परिवार से कह दिया है कि जब तक मैं जिंदा रहूंगा मेरे घर का कोई भी सदस्य राजनीति नहीं करेगा। इस दौरान उन्होंने आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में जनता से सहयोग मांगा।
प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ. धर्मेंद्र सिंह नें जनसंघ की स्थापना से लेकर भारतीय जनता पार्टी की स्थापना का इतिहास प्रबुद्ध वर्ग को बताया। उन्होंने कहा कि हम पं.राम प्रसाद बिस्मिल के अंतिम पत्र पर कार्य करते हुए दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बने हुए हैं। पं.राम प्रसाद बिस्मिल नें अपने अंतिम पत्र में कहा था कि तेरा वैभव अमर रहे मां, हम दिन चार रहे ना रहे यही भारतीय जनता पार्टी का सूत्र वाक्य है। हमारी पार्टी का राष्ट्रवाद मुख्य लक्ष्य है।
इस दौरान सम्मेलन में आए हुए आगंतुकों के प्रति आभार ज्ञापित करते हुए प्रबुद्ध सम्मेलन के संयोजक वरिष्ठ भाजपा नेता जगदीश प्रसाद शुक्ल नें सभी का आभार व्यक्त किया और आगामी लोकसभा चुनाव में सांसद हरीश द्विवेदी के हाथों को मजबूत करने का आवाहन किया।
सम्मेलन में प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष महेश कुमार शुक्ल, डॉ. अनिल कुमार मौर्य, अश्वनी उपाध्याय, विवेकानंद मिश्र, राजेश पाल चौधरी, रवि चंद्र पांडेय, अरुण कुमार पांडेय, डॉ.आरपी शुक्ला, विनय दुबे, अजय शंकर शुक्ला, अर्जुन उपाध्याय, अंकित पांडेय, राधेश्याम पांडेय, अभय शंकर शुक्ल डंडन तमाम लोग मौजूद रहे।