अज्ञात कारणों से ट्रक चालक नें साड़ी का फंदा लगाकर किया आत्महत्या

अजीत पार्थ न्यूज संवाददाता महादेवा बस्ती

जनपद के मुंडेरवा थाना अंतर्गत पड़ियापार ग्राम में अज्ञात कारणों से एक युवक नें बंद कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त ग्राम निवासी राजू चौधरी 32 पुत्र मस्तराम चौधरी शुक्रवार की शाम करीब चार बजे अज्ञात कारणों से घर के छत मे लगे कुंडी के सहारे साड़ी से फांसी का फंदा लगा लिया।

मृत युवक के पिता मस्तराम चौधरी के अनुसार काफी देर तक राजू को आवाज लगाने के बाद कमरे से कोई आवाज नही आई तो पड़ोसी की मदद से दरवाजा तोड़कर अंदर गया तो देखा राजू छत के कुंडी से लटका हुआ था। सूचना के बाद मौके पर पहुंची मुंडेरवा पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई मे जुट गई है।

मृतक राजू की एक माह की नवजात बच्ची है तथा वर्तमान समय में उसकी पत्नी अपने मायके में है। राजू ट्रक चालक का कार्य करता था। राजू की मौत की सूचना से पत्नी सहित पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।

error: Content is protected !!