अजीत पार्थ न्यूज संवाददाता बनकटी, बस्ती
जनपद के लालगंज थाना क्षेत्र में सोमवार को एक लोमहर्षक मामला प्रकाश में आया है। सुबह-सुबह शौच हेतु जा रहे पिता को कलियुगी बेटे नें कुदाल से सिर पर प्रहार कर एवं बुरी तरह कूंचकर मार डाला। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस नें शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही में जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के शोभनपार ग्राम निवासी बुधिराम 65 सोमवार की सुबह गांव के पश्चिम सीवान में शौच हेतु जा रहे थे अभी वह पीडब्ल्यूडी मार्ग पर रखें ईटों के पास पहुंचे ही थे कि पीछे से आए पुत्र सुधीर गौड़ नें कुदाल से सिर पर प्रहार कर एवं बुरी तरह से कूंचकर मार डाला। हत्या करने के बाद सुधीर खुद ही लालगंज थाने पर सूचना देकर हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए आत्मसमर्पण कर दिया। ग्रामीणों के मुताबिक सुधीर गौड़ गांव के ही प्राथमिक विद्यालय पर शिक्षामित्र के रूप में कार्यरत है। वह झक्की टाइप का बताया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक किसान क्रेडिट कार्ड का लोन तथा बिजली का बिल जमा करने के लिए पिता पुत्र में विवाद हुआ था। मृतक बुधिराम की पत्नी कि पहले ही मृत्यु हो चुकी है। छोटा बेटा रणधीर जोकि पंजाब प्रांत में निजी कंपनी में कार्य करता था 3 वर्ष पूर्व फैक्ट्री में ही दुर्घटना हो जाने के कारण उसकी भी मौत हो गई है। मृतक का सम्पूर्ण परिवार जय गुरुदेव का अनुयायी है। घटना से पूरे गांव में सन्नाटा एवं दहशत व्याप्त है।
हत्या की सूचना पर पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी, क्षेत्राधिकारी रुधौली प्रीति खरवार एवं नवागत थानाध्यक्ष बृजेन्द्र पटेल नें घटना स्थल का निरीक्षण किया।