देवरिया जनपद निवासी युवक का बस्ती जिले के हाईवे के किनारे संदिग्ध परिस्थिति में मिला शव

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

जनपद के छावनी थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 28 पर खतम सराय ग्राम के निकट मुर्गे के दुकान के सामने सोमवार की सुबह एक अज्ञात युवक का शव संदिग्ध परिस्थिति में पाया गया। सूचना पर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष छावनी एवं अपर पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह नें शव की गहनता से छानबीन किया तो युवक की पहचान शनि यादव 35 निवासी रुद्रपुर, जनपद देवरिया के रूप में हुई।

सूचना के अनुसार युवक अयोध्या से वापस अपने घर देवरिया जनपद जा रहा था। लेकिन खतम सराय ग्राम के निकट वह संदिग्ध परिस्थिति में मृत पाया गया। फिलहाल पुलिस घटना से संबंधित समस्त कड़ियों को जोड़ने का प्रयास कर रही है। युवक की मौत कैसे हुई इसकी जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगी। थानाध्यक्ष के मुताबिक युवक के परिजनों को सूचना दे दिया गया है, और पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है।

error: Content is protected !!