दहेज के लिए छः महीने पहले दुल्हन बनी युवती की उठी अर्थी, पिता नें दिया थाने में तहरीर

अजीत पार्थ न्यूज संवाददाता कुदरहा बस्ती

जनपद के कलवारी थाना अंतर्गत महुआपार ग्राम में एक नवविवाहिता दुल्हन के आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत 24 नवंबर 2024 को जन्नतुनिशां 22 का असलम के साथ निकाह हुआ था ।पिता रब्बुल हसन द्वारा थाने में दिए गए तहरीर के अनुसार उसकी पुत्री के पति और परिजनों द्वारा उससे बार-बार दहेज की मांग किया जा रहा था और इसके लिए उसे प्रताड़ित भी किया जाता था। ससुराल की प्रताड़ना को न सहकर उसकी पुत्री जन्नतुनिशां नें फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। सूचना पर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

error: Content is protected !!