करंट की चपेट में आए युवक की इलाज के दौरान दसवें दिन मेडिकल कॉलेज में हुई मौत

अजीत पार्थ न्यूज संवाददाता महसों बस्ती

जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत हलुवापार ग्राम में विगत 9 मई को करंट की चपेट में आए एक युवक की इलाज के दौरान रविवार को बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त ग्राम निवासी जगधर 39 पुत्र झिनकान विगत 9 मई को घर के बगल में बिजली का तार ठीक कर रहा था कि इसी दौरान तार की चपेट में आकर वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में परिजनों द्वारा उसे अस्पताल ले जाया गया,जहां पर चिकित्सकों ने उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया। मेडिकल कालेज में इलाज के दौरान दसवें दिन उसकी मौत हो गई।

error: Content is protected !!