अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
जनपद के परशुरामपुर थाना अंतर्गत ग्राम गौरा पाण्डेय निवासी पूर्व ग्राम प्रधान विंध्याचल पटवा की बहू मोहिनी पटवा पत्नी भारत लाल पटवा का शव रविवार की सुबह करीब नौ बजे घर के एक कमरे में पंखे से लटकी हुई मिली। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 18 अप्रैल 2018 को मृतका मोहिनी का विवाह भारत लाल पटवा के साथ हुआ था। मोहिनी के तीन संतानों में अभिनंदन 7,अभिराज 4 तथा हर्षवर्धन 2 हैं। घटना के समय घर के मुखिया विंध्याचल पटवा की पत्नी शारदा एवं पुत्री वंदना तथा रंजना गांव के बाहर दुकान पर मौजूद थीं। विंध्याचल पटवा एवं भारत लाल पटवा किसी कार्यवश खलीलाबाद बाजार गए हुए थे।
थानाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह के अनुसार मृतका का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के पश्चात मौत का कारणों का पता चल पाएगा।