अजीत पार्थ न्यूज संवाददाता महादेवा बस्ती
जनपद के मुंडेरवा थाना अंतर्गत मुंडेरवा-महादेवा मार्ग पर पिपरा ग्राम के निकट गुरुवार की दोपहर करीब दो बजे सड़क के पश्चिम तरफ एक युवक का सड़ा हुआ शव एवं एक बाइक संदिग्ध अवस्था में प्राप्त हुआ जो कि पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुंडेरवा- महादेवा मार्ग पर सड़क के पश्चिम तरफ एक गड्ढे में राहगीरों द्वारा एक युवक का शव देखा गया, जिसकी सूचना मुंडेरवा थाने पर देने के साथ-साथ महादेवा पुलिस चौकी पर दिया गया। मौके पर थाना प्रभारी मुंडेरवा एवं लालगंज पुलिस पहुंचकर बाइक के नंबर के माध्यम से परिजनों को घटना की सूचना दिया गया। मौके पर पहुंचकर मृतक के चाचा परशुराम पुत्र श्याम लाल द्वारा युवक की पहचान अजय 22 पुत्र दीनानाथ निवासी टेंगरिहा राजा, थाना कलवारी, बस्ती के रूप में किया।
मृतक के परिजनों के अनुसार अजय गुजरात में स्टील के बर्तन बनाने की फैक्ट्री में काम करता था और इस समय वह गांव पर अपने कंपनी के ही एक साथी की शादी में शामिल होने के लिए आया हुआ था । रविवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे तीन बाईक से सात लोगों के साथ वह मुंडेरवा थाना क्षेत्र के मोहनाखोर ग्राम में एक बारात में शामिल होने के लिए निकला हुआ था, जहां से ग्राम छितही,थाना महुली, संत कबीर नगर से मुंडेरवा थाना क्षेत्र के मोहनाखोर ग्राम के लिए बारात आना था ।
मृतक के चाचा के अनुसार जब सोमवार को अजय घर नहीं पहुंचा तो साथ में गए हुए लोगों से पूछताछ किया गया जिसमें पता चला कि रविवार रात करीब आठ बजे महादेवा स्थित एक शराब की दुकान पर हम लोग रुके हुए थे और अजय नें बताया कि अब वह बारात नहीं जाएगा और वापस घर जाएगा, उसके बाद हम लोग बारात के लिए निकल गए, फिर हमलोगों की अजय से मुलाकात नहीं हुई ।
परिजनों के मुताबिक हम लोग पहले गुमशुदगी की सूचना कलवारी थाने पर देने के लिए पहुंचे तो उन्हें लालगंज थाने पर जाने का सलाह दिया गया, उसके बाद अजय के परिजनों द्वारा लालगंज थाने पर बुधवार को गुमशुदगी की तहरीर दर्ज कराई गई थी।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मृतक के जेब से दूसरे व्यक्ति का आधार कार्ड प्राप्त हुआ है। पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।