पुरानी बस्ती के व्यवसायिक क्षेत्र में युवती की जिंदा जलकर हुई हत्या, पुलिस कर रही है मामले की छानबीन

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

जनपद के प्रमुख व्यावसायिक क्षेत्र पुरानी बस्ती के पांडेय बाजार में मंगलवार की सुबह एक जर्जर मकान में एक जलती हुई एक युवती का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस नें शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पांडेय बाजार के एक जर्जर खंडहरनुमा मकान में कूड़े के ढ़ेर के अंदर एक युवती जल रही थी, जिसकी सूचना मौके पर मौजूद लोगों द्वारा स्थानीय पुलिस को दिया गया। सूचना पर फायर ब्रिगेड के साथ घटनास्थल पर पहुंची पुरानी बस्ती पुलिस द्वारा आग पर काबू पाकर युवती के शव को कब्जे में ले लिया गया।

पुलिसिया छानबीन के बाद युवती की पहचान संत कबीर नगर जनपद के राधिका यादव 28 के रूप में हुई। फिलहाल राधिका यादव को जिंदा जलाकर मारने की घटना को लेकर व्यवसायिक क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हैं। पुलिस मामले की तह में जाने के लिए घटनास्थल के इर्द-गिर्द लगे विभिन्न सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है।

error: Content is protected !!