युवती को जिंदा जलाने के आरोपी को पुलिस नें मुठभेड़ में किया गिरफ्तार

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

जनपद के पुरानी बस्ती थाना अंतर्गत व्यापारिक क्षेत्र में मंगलवार को जर्जर मकान के अंदर एक युवती को कूड़े के ढ़ेर में जिंदा जलाने वाले आरोपी को पुलिस नें पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के सबदेइया कला ग्राम में हुए मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार संत कबीर नगर जनपद निवासी राधिका यादव 28 की मंगलवार को जिंदा जलाकर दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी। उक्त मामले में पुलिस नें वांछित मनोज 25 पुत्र सुबाष निवासी बांसखोर,थाना पुरानी बस्ती को बुधवार की दोपहर में मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान उसको गोली लगने के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उक्त मामले में पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि अपराधी मनोज बहुत ही शातिर किस्म का युवक है। वह दैनिक भोगी सफाई कर्मचारी है तथा मृतका युवती राधिका यादव एक गौशाला में काम करती थी। आरोपी मनोज राधिका को मन ही मन चाहने लगा था और मंगलवार की सुबह जब राधिका एक खंडहर नुमा मकान में शौच करने के लिए गई तो यह वहां पहुंच गया और उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास करते हुए उसके साथ जबर्दस्ती करना चाहा, इसी दौरान मनोज नें उसका गला दबाकर हत्या कर दिया और सिर पर ईंट से प्रहार किया। उसके बाद इसने माचिस ले जाकर कूड़े की ढ़ेर में शव रखकर जला दिया और फरार हो गया।

मुठभेड़ करने वाली टीम में थानाध्यक्ष पुरानी बस्ती महेश सिंह, चौकी प्रभारी दक्षिण दरवाजा ओम प्रकाश मिश्र, एकलाख अहमद, राकेश यादव, फयनाथ भास्कर, गजेंद्र प्रताप सिंह, बलवंत यादव, कृष्ण मोहन यादव शामिल रहे।

error: Content is protected !!