जनवरी अथवा फरवरी 2026 में हो सकते हैं उत्तर प्रदेश त्रिस्तरीय पंचायत के चुनाव

∆∆•• निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायत चुनाव को लेकर बड़ी तैयारी शुरू

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग नें तैयारियों का आगाज़ कर दिया है। यह चुनाव जनवरी–फरवरी 2026 में संभावित है। माना जा रहा है कि विधानसभा चुनाव 2027 से पहले यह चुनाव एक सेमीफाइनल की भूमिका निभाएगा।

प्रदेश में 57,691 ग्राम पंचायतें, 826 क्षेत्र पंचायत प्रमुख और 75 जिला पंचायतें हैं। आयोग नें 67 जनपदों में मतपेटिकाओं की आपूर्ति हेतु ई-टेंडर भी जारी कर दिया है।

error: Content is protected !!