अजीत पार्थ न्यूज संवाददाता छावनी,बस्ती:
जनपद के छावनी थाना अंतर्गत रूपगढ़ ग्राम से बुधवार को दिन में घर से गायब अधेड़ का शव गुरुवार को सरयू नदी के किनारे ठोकर नंबर 10 से गोताखोरों द्वारा बरामद किया गया। अधेड़ का शव मिलने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस नें शव का पंचनामा कर विधिक कार्यवाही शुरू कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि थाना क्षेत्र के रूपगढ़ गांव निवासी रामबरन 55 पुत्र छोटेलाल बुधवार को दिन में अपने घर से निकलकर कहीं चले गए थे। उनके घर से जाने के बाद परिजनों द्वारा काफी खोजबीन किया गया, किंतु उनका कोई पता नहीं चल सका। उनकी चप्पल सरयू नदी के किनारे पर परिजनों को मिली थी, तभी से आशंका पैदा हो गई की रामबरन सरयू नदी में डूब गए हैं। गुरुवार की सुबह गोताखोरों की तलाशी में रामबरन का शव नदी से बरामद हुआ है। ग्रामीणों के मुताबिक मृतक अपने बीमारी से काफी परेशान थे।