अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी
उत्तर प्रदेश में बुधवार की रात आई भीषण आंधी और तूफानी बारिश ने तबाही मचा दिया। बीते 24 घंटों में तेज हवाओं और मूसलाधार बारिश की वजह से राज्य के अलग-अलग जनपदों में हु हादसों में 58 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है।
लखनऊ, गाज़ियाबाद, नोएडा समेत 25 जिलों में तेज़ बारिश दर्ज की गई है। कई इलाकों में बारिश के साथ ओले भी गिरे, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया।
गोरखपुर में सबसे ज़्यादा 74 मिमी बारिश दर्ज की गई है। मेरठ-बागपत सहित कई जगहों पर पेड़ गिरने, मकान ढहने और करंट लगने जैसी घटनाएं सामने आई हैं।