अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी
अपने अदम्य साहस का परिचय देते हुए अयोध्या जनपद के गद्दोपुर मझवा निवासी लेफ्टिनेंट शशांक तिवारी के सिक्किम प्रदेश में शहीद होने की खबर आई है।
शशांक तिवारी द्वारा किया गया यह बलिदान राष्ट्र हमेशा स्मरण रखेगा। ऐसे वीर सपूत पर संपूर्ण देश को गर्व है। उनके बलिदान होने की खबर पर पूरे गांव सहित क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। शशांक तिवारी के शहीद होने पर पूर्व विधायक इंद्र प्रताप तिवारी उर्फ खब्बू तिवारी द्वारा शोक संतृप्त परिवार को अपनी संवेदना प्रकट किया गया है।