डुमरियागंज के सांसद जगदंबिका पाल का वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त

अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी

डुमरियागंज के सांसद जगदंबिका पाल का वाहन सिद्धार्थ नगर जनपद के सनई चौराहे पर सोमवार को डिवाइडर से टकराकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। उक्त हादसे में फॉर्च्यूनर पर सवार सांसद सहित अन्य किसी को चोटें नहीं आई है। दुर्घटना के बाद मौके पर सांसद के शुभचिंतकों का जमावड़ा लग गया और सांसद जगदंबिका पाल दूसरे वाहन से अपनी गंतव्य को रवाना हो गए। थोड़ी देर बाद मौके पर बुलाए गए क्रेन द्वारा क्षतिग्रस्त वाहन को मार्ग से हटवाया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक फॉर्च्यूनर के चालक साइड में वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है।

error: Content is protected !!