श्रद्धापूर्वक मनाई गई बाबू बालेश्वर लाल की 38 वीं पुण्यतिथि 

∆∆•• पत्रकारों के आन बान और शान के लिए हमेशा संघर्ष करेगा ग्रापए : अवधेश त्रिपाठी

∆∆•• नवनिर्वाचित प्रदेश महासचिव संजय द्विवेदी का किया गया स्वागत

∆∆•• पत्रकार हित के लिए प्रतिपल खड़ा मिलूंगा : अखिलेश दूबे

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती:

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक बाबू बालेश्वर लाल की 38 वीं पुण्यतिथि पर मंगलवार को टाटा मोटर्स एसपी ऑटो व्हील्स गोटवा के सभागार में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस दौरान वर्तमान परिवेश में पत्रकारों के समक्ष चुनौतियां विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें वक्ताओं के द्वारा पत्रकार और पत्रकारिता की चुनौतियों के साथ उसके निराकरण को लेकर सारगर्भित विचार प्रस्तुत किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ संगठन के प्रदेश महासचिव डॉ संजय द्विवेदी, संरक्षक अखिलेश दुबे, जिलाध्यक्ष अवधेश कुमार त्रिपाठी, जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार मिश्र सहित विभिन्न लोगों ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित किया। बाबू बालेश्वर लाल के चित्र पर पुष्पा अर्चन कर श्रद्धांजलि अर्पित किया।

मुख्य अतिथि प्रदेश महासचिव डॉ संजय द्विवेदी ने कहा कि बाबू बालेश्वर लाल ने पत्रकारों की समस्याओं चुनौतियों और संघर्ष को बहुत नजदीक से महसूस किया। इसी उद्देश्य से उन्होंने इस संगठन की नींव रखी और वह पौधा आज वट वृक्ष के रूप में तब्दील हो गया है। आज संगठन पत्रकारों के सम्मान की सुरक्षा के साथ उनके अधिकारों की रक्षा के लिए लगातार संघर्ष कर रहा है। पत्रकारों से जुड़े मुद्दों को लेकर संगठन ने हर स्तर पर लड़ाई लड़कर जीत हासिल की है। समाज के सामने एक उदाहरण प्रस्तुत किया है। आज के दौर में तमाम संसाधनों के बढ़ने के साथ पत्रकारिता में चुनौतियां भी बड़ी है। लेकिन जिस परंपरा की शुरुआत बाबू बालेश्वर लाल ने किया था आज उसी ईमानदारी और सुचिता के साथ संगठन लगातार काम कर रहा है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संरक्षक अखिलेश दुबे ने कहा कि आज पत्रकारिता से समाज को बहुत उम्मीदें हैं। समाज का अंतिम व्यक्ति जब न्याय के लिए सभी दरवाजे से निराश हो जाता है तो वह पत्रकारिता और पत्रकार के सहारे न्याय की लड़ाई लड़कर जीतता है। हर समय हर पेशे में हमेशा संघर्ष चुनौतियां और समस्याएं रही हैं। लेकिन जो लड़ा है वह जीता है और उसने अपने और समाज के सम्मान की रक्षा करने में सफलता पाई है।

जिलाध्यक्ष अवधेश कुमार त्रिपाठी ने कहा कि संगठन लगातार जिले में पत्रकार हितों की रक्षा के लिए आगे बढ़कर कार्य कर रहा है और जब भी पत्रकार हितों को लेकर कोई बात आती है तो हम आगे जाकर उनके मान सम्मान की सुरक्षा के लिए खड़े रहते है। उन्होंने बाबू बालेश्वर लाल के व्यक्तित्व और कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। इसके बाद सभी संगठन के सदस्यों को परिचय पत्र वितरित किया गया।

कार्यक्रम को महामंत्री पंकज त्रिपाठी, तहसील अध्यक्ष भानपुर अवधेश श्रीवास्तव, तहसील अध्यक्ष रुधौली अरुण मिश्र, तहसील अध्यक्ष हरैया राजेश सिंह विसेन, विधि सलाहकार कुलदीप सिंह, चंद्रेश दुबे, हरिशंकर पांडेय, धनीश त्रिपाठी, एसके सिंह, अवधेश कुमार सिंह सहित अन्य लोगों ने संबोधित किया।

कार्यक्रम का सफल संचालन तहसील अध्यक्ष सदर डॉ.अजीत मणि त्रिपाठी नें किया।

इस दौरान प्रमुख रूप से राजाराम, राजेश राज, सूर्य नारायण उपाध्याय भावुक, अभयजीत सिंह, शमशेर बहादुर सिंह, राकेश कुमार त्रिपाठी, मुकेश पांडेय,सुरेंद्र कुमार सिंह, जाहिद, प्रमोद ओझा, मोहम्मद शकील, उमेश कुमार दुबे, आलोक कुमार, महेंद्र कुमार सोनी, राम रतन पटेल, मनोज सिंह, राजबहादुर सिंह, संजय उपाध्याय, सुनील उपाध्याय, सूरज मिश्र, रवीश कुमार मिश्र, चंद्रेश कुमार दुबे, अभिषेक कुमार, हरिओम यादव, गुंजेश्वरी प्रताप सिंह, परवेज आलम, कल्याण चंद चौधरी, अजमत अली, रमेश चंद, श्रवण कुमार पांडेय, प्रेम सागर पाठक, एसएन द्विवेदी, मोहम्मद इदरीश सिद्दीकी, ब्रिज किशोर यादव, राम जनक यादव, शंकर यादव, राजन चौधरी, सत्य प्रकाश बरनवाल, सुनील कुमार बरनवाल, आनंद्धार द्विवेदी, राधेश्याम चौधरी, सिद्धार्थ चौहान, उमेश चंद्र मिश्र, अरुण कुमार, अनिल कुमार त्रिपाठी, अरुण मिश्र, शक्ति शरण उपाध्याय, प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, रवि उपाध्याय, बेचू लाल अग्रहरि, रामकृपाल दुबे, बीके लाल, शैलेंद्र कुमार पांडेय, अवधेश श्रीवास्तव, मोहम्मद इमरान, विनय पाठक, आनंद शुक्ल, संतोष कुमार पांडेय, कृष्ण दत्त दुबे, ज्ञान प्रकाश दुबे, परशुराम वर्मा, दिनेश चंद्र, विमलेश श्रीवास्तव, दिनेश पटेल, डीके, राकेश चौधरी, विनोद कुमार, धीरेंद्र प्रताप सिंह, अमरेंद्र कुमार पांडेय, निखिल पांडेय, रंजीत पांडेय, मनीष कुमार यादव, बिंदेश्वरी प्रसाद, मुक्तेश्वर नाथ आजाद, प्रेम कुमार सिंह, राम ललित यादव, संतोष कसौधन, मोहम्मद असलम, विष्णु कुमार शुक्ल, हेमंत पांडेय, अनिल कुमार पांडेय, बिंदेश्वरी लाल श्रीवास्तव, विमल कुमार मिश्र, आदित्य कुमार तिवारी, योगेंद्र तिवारी, अनूप लाल श्रीवास्तव, सूर्यमणि त्रिपाठी, जगदीश यादव, राधेश्याम यादव, सत्यराम, अनूप सिंह अफजाल अहमद कुरैशी विवेककांत बृजेश पाल सिंह, रमन शुक्ल, हरिशंकर पांडेय, अवधेश कुमार सिंह, सत्य प्रकाश शुक्ला, राजेश सिंह बिसेन, दिनेश चंद शुक्ल, अरुण कुमार मिश्र सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!