अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी
जनपद गोरखपुर के खोराबार थाना क्षेत्र के मालवीय नगर निवासी डॉ. नीरज द्विवेदी अपने परिवार के साथ होंडा सिटी कार द्वारा नैनीताल घूमने जा रहे थे। यह लोग अभी शाहजहांपुर जनपद के रोजा थाना क्षेत्र के जमुका ग्राम के निकट पहुंचे थे कि राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे मोरंग उतार रहे ट्रक में कार पीछे से टकरा गई, जिससे डॉ.नीरज द्विवेदी की पत्नी श्वेता द्विवेदी व साले मलांव,कौड़ीराम निवासी एवं शिवाय होटल के मालिक शिवम पांडेय तथा उनके दो वर्षीय पुत्र माधवन की मृत्यु हो गई।
जबकि कार में सवार अंगद यादव, शिवम की पत्नी शालिनी पांडेय व सिद्ध द्विवेदी घायल हो गए। उक्त दुर्घटना में डॉ. नीरज द्विवेदी को भी चोटें आई हैं। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस नें घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया तथा शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उक्त घटना से डॉ. नीरज द्विवेदी के परिवार में कोहराम मच गया है।