समाधान दिवस में एसडीएम न्यायिक नें सुनी फरियाद

अजीत पार्थ न्यूज हरैया बस्ती

तहसील सभागार में शनिवार को उपजिलाधिकारी न्यायिक सत्येन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता मे सम्पूर्ण समाधान दिवस को आयोजन किया गया जिसमें कुल 42 मामले आए। अधिकारियों द्वारा सात का मौके पर निस्तारण कर शेष मामलों के निस्तारण हेतु सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को सौंप दिया गया।

एसडीएम नें कहा कि जनता की सुविधा के लिए समाधान दिवस का आयोजन सरकार के निर्देश पर किया जाता है। ऐसे में सभी अधिकारी व कर्मचारी सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य करे। कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नही की जाएगी। आज के समाधान दिवस में सर्वाधिक राजस्व विभाग से सम्बंधित 16 मामले आए। इसके अलावा पुलिस एवं विकास विभाग के नौ-नौ, विद्युत विभाग के चार तथा अन्य विभागों के दो सहित कुल 42 मामले आए। पुलिस क्षेत्राधिकारी संजय कुमार सिंह ने भी विभाग से सम्बंधित समस्याएं सुनी और पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस मौके पर तहसीलदार पंकज कुमार गुप्ता के अलावा नायब तहसीलदार, सभी ब्लॉकों के खण्ड विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!