अजीत पार्थ न्यूज हरैया बस्ती
स्थानीय पुलिस को एक महिला द्वारा अपने पुत्र के गायब होने की सूचना रविवार दी गई। पुलिस टीम नें सक्रियता दिखाते हुए युवक को कुछ ही घण्टों में बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
थानाध्यक्ष तहसीलदार सिंह नें बताया कि रविवार को थाना क्षेत्र के भिरवा निवासी मीरा पत्नी राम जनम प्रजापति नें पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि रविवार को दोपहर लगभग तीन बजे उनका 25 वर्षीय पुत्र संदीप बिना किसी सूचना के घर से चला गया। देर शाम जब वह घर नही पहुंचा तो परिजनों नें तलाश शुरू किया। काफी खोजबीन के बाद कुछ पता नहीं चला तो पीड़ित महिला नें थाने पर सूचना दिया। उन्होने अपने हमराही उपनिरीक्षक राम अधार, हेड कांस्टेबल कमलेश कुमार एवं कांस्टेबल राजेश मौर्या के साथ स्थानीय सूत्रों के अलावा सीसीटीवी फूटेज एवं सर्विलांस के जरिए खोजबीन शुरू किया। पुलिस की सक्रियता के चलते सूचना के कुछ ही घण्टों में युवक को बरामद कर लिया गया।