मांगलिक कार्यक्रम से लौट रही अनियंत्रित कार पैदल यात्री को ठोकर मार पेड़ से टकराई, चार लोग गंभीर रूप से हुए घायल 

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

जनपद के गौर-बभनान मार्ग पर सुमही चौराहे के पंचायत भवन के निकट अनियंत्रित कार सामने जा रहे पैदल यात्री को ठोकर मार कर पेड़ से टकरा गई, जिससे कार में सवार तीन महिलाओं समेत कुल चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों नें घायलों को एंबुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गौर पहुंचाया, जहां पर प्राथमिक उपचार के उपरांत समस्त घायलों को जिला अस्पताल बस्ती के लिए रेफर कर दिया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की अपराह्न गोंडा जनपद के थाना मझौवा तोब अंतर्गत नागेंद्र वर्मा 42 पुत्र राधिका प्रसाद अपने परिवार के अन्य सदस्यों अनीता 35 पत्नी वीरेंद्र कुमार, ममता 40 पत्नी जितेंद्र कुमार एवं कुसुम 35 पत्नी प्रमोद कुमार को लेकर बस्ती से मांगलिक कार्यक्रम संपन्न होने के पश्चात निजी कार से घर लौट रहे थे । अचानक सुमही चौराहे के पंचायत भवन के निकट चालक को नींद आ गई और सामने पैदल जा रहे गौर थाना क्षेत्र के सुमही गांव निवासी सोमई प्रसाद 45 पुत्र हरिराम को ठोकर मारकर पेड़ से टकरा गई ,जिससे कार में सवार तीन महिलाएं सहित पैदल यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए और चालक को हल्की-फुल्की छोटे आई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ.जेपी कुशवाहा ने घायलों को प्राथमिक उपचार के उपरांत जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।

error: Content is protected !!