ग्राहक को लेकर पुलिस चौकी के निकट दो मिठाई दुकानदारों में हुई जमकर मारपीट, एक युवक घायल

अजीत पार्थ न्यूज संवाददाता महादेवा बस्ती

जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत महादेवा चौकी के निकट सोमवार की दोपहर करीब बारह बजे एक ग्राहक द्वारा किए जा रहे खरीददारी को लेकर दो मिष्ठान दुकानदारों में जमकर मारपीट हो गई। इस दौरान एक पक्ष के एक युवक के सिर में गंभीर चोटे आई हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दोनों पक्षों में पहले तू-तू, मैं-मैं शुरू हुआ, उसके बाद ईंट-पत्थरों से दोनों पक्ष आपस में पिल पड़े। इस दौरान महादेवा पुलिस चौकी में कोई भी पुलिसकर्मी मौजूद नहीं था,नहीं तो मारपीट की नौबत नहीं रहती। दोनों पक्ष आपस में खूब गुत्थमगुत्था किए, जिसमें दोनों तरफ के महिला एवं पुरुष परिवार भी शामिल थे। इस दौरान मौके पर मौजूद कुछ लोगों नें मारपीट का वीडियो बना लिया,जिसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

उक्त प्रकरण के संबंध में चौकी इंचार्ज दुर्गा प्रसाद पांडेय का कहना है कि उक्त मामला उनके संज्ञान में है। फिलहाल अभी तक कोई भी तहरीर किसी पक्ष से चौकी को प्राप्त नहीं हुआ है। पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है।

error: Content is protected !!