स्कॉर्पियो और बुलेट मोटरसाइकिल के आमने-सामने हुए जोरदार भिड़ंत में बाइक चालक की हुई मौत, एक युवक गंभीर रूप से घायल

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

जनपद के विक्रमजोत-रजवापुर मार्ग पर छावनी थानांतर्गत मूड़ाडीहा चौराहे पर अनियंत्रित स्कार्पियो व बुलेट मोटरसाइकिल में आमने-सामने हुए जोरदार टक्कर में बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में दोनों को 108 एम्बुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र विक्रमजोत पहुंचाया गया, जहां पर चिकित्सकों नें एक युवक को मृत घोषित कर दिया, जबकि एक अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों नें मेडिकल कॉलेज दर्शन नगर अयोध्या के लिए रेफर कर दिया, जहां पर उसकी हालत चिंताजनक बताई जा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार छावनी थाना अंतर्गत मूड़ाडीहा ग्राम के निकट शुक्रवार की शाम करीब छः बजे बुलेट मोटरसाइकिल संख्या यूपी 51बीएन 2042 पर दो लोग विक्रमजोत से रजवापुर की तरफ जा रहे थे कि सामने से आ रही स्कार्पियो संख्या यूपी 42 बीयू 1777 जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे बुलेट सवार दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक की पहचान शादाब 23 पुत्र अकबाल अहमद निवासी लमती रिधौरा,थाना परसरामपुर, जनपद बस्ती तथा घायल की पहचान रजब्ब 25 पुत्र नियाज निवासी मोमीन,थाना परसरामपुर, जनपद बस्ती के रूप में हुई। सूचना पर मौके पर थानाध्यक्ष छावनी जनार्दन प्रसाद, एसआई कृष्ण कुमार, हेड कांस्टेबल राजाराम यादव, कांस्टेबल विक्रांत यादव,करमजीत, सुनील चौहान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र विक्रमजोत पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई में जुट गए।

error: Content is protected !!