अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
जनपद के गौर थाना अंतर्गत एक गांव की अल्पवयस्का को विवाह का झांसा देकर जबरदस्ती शारीरिक सम्बंध बनाने वाले आरोपी को पुलिस नें गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया,जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
थानाध्यक्ष गजेन्द्र प्रताप सिंह के अनुसार राजेश पुत्र जगदीश निवासी आमा भुईलापार के विरूद्ध क्षेत्र की एक नाबालिग किशोरी को विवाह का झांसा देकर जबरदस्ती सम्बंध बनाने के मामले में अपराध संख्या 85/2025 धारा 137(2), 87, 64(1), 351(2) बीएनएस तथा 5 एल, 6 पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज था। शुक्रवार को थानाध्यक्ष नें हमराही कांस्टेबल मेघनाथ की सहायता से आरोपी को गिरफ्तार किया गया।