अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत कुआनों नदी के सूसीपार निबवा घाट पर गुरुवार की दोपहर पांच किशोर कुआनो नदी में नहाने के लिए गए हुए थे। इसी दौरान अचानक नदी की धारा में तेज बहाव के कारण दो किशोर डूब गए। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष लालगंज शशांक शेखर राय एवं कुछ देर बाद पुलिस अधीक्षक अभिनंदन, सीओ सिटी सत्येंद्र भूषण तिवारी एवं क्षेत्राधिकारी रुधौली स्वर्णिमा सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और स्थानीय गोताखोरों की मदद से घंटों की मशक्कत के बाद दोनों किशोरों के शव को नदी से बाहर निकाला गया।
जिनकी पहचान प्रिंस 14 निवासी राजा मैदान महसो, थाना लालगंज एवं शिवकुमार 17 निवासी वाल्टरगंज जो कि अपने ननिहाल आया हुआ था के रूप में हुई तथा दुर्घटना में डूब रहे तीन अन्य किशोरों नें खुद को किसी तरीके से बचा लिया। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दो किशोरों के नदी में डूबने से हुई मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।