बिजली का केबल जोड़ने के विवाद में तलवार से हमलाकर पिता-पुत्र को दबंगों नें किया घायल, मेडिकल कालेज लखनऊ रेफर

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

जनपद के हरैया थाना अंतर्गत रजौली ग्राम में शनिवार की देर शाम विद्युत कनेक्शन जोड़ने से मना करने वाले दबंगों नें अपने ढ़ाबे पर बैठे पिता-पुत्र पर धारदार हथियार एवं तलवार से हमलाकर मरणासन्न कर दिया। बेहोशी की हालत में दोनों को पुलिस नें डायल 108 एम्बुलेन्स से सीएचसी हरैया पहुंचाया, जहां पर हालत गम्भीर देखते हुए दोनों को जिला चिकित्सालय बस्ती के लिए रेफर कर दिया गया। हालत में सुधार न होने के कारण दोनों को मेडिकल कॉलेज लखनऊ भेज दिया, जहां पर इलाज चल रहा है। पुलिस नें घायल के भाई की तहरीर पर पांच नामजद सहित कई अज्ञात के विरूद्ध अपराध संख्या 177/2025 धारा 109(1), 110, 191(2), 191(3), 190, 115(2), 352, 351 (3) एवं 131 बीएनएस के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों की तलाश कर रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रजौली निवासी अद्या प्रसाद शुक्ल पुत्र स्व. जग प्रसाद शुक्ल का गांव के सामने हाईवे पर ढ़ाबा है, जिस पर विद्युत कनेक्शन की केबल जोड़ने के लिए उन्होने लाईनमैन को बुलाया था। इसी दौरान बिहरा ग्राम निवासी मनोज कुमार विश्वकर्मा पुत्र रामबरन विश्वकर्मा नें लाइन जोड़ने से रोक दिया,जिस पर अद्या प्रसाद नें पुलिस को बुलाया, लेकिन तब तक लाइनमैन जा चुका था। अगले दिन केबल जोड़ने की बात कहकर पुलिस भी चली गई। इसके बाद अद्या प्रसाद शुक्ल तथा उनके पुत्र अंजनी कुमार शुक्ल अपने मकान में संचालित तुलसी ढ़ाबे पर बैठे हुए थे। थोड़ी देर बाद मनोज गोल बनाकर ढ़ाबे पर चढ़ आया और गाली-गुप्ता देने लगा और वहां से वापस चल गया। करीब आधे घंटे बाद मनोज अपने पुत्र शत्रुहन विश्वकर्मा, श्रीप्रकाश विश्वकर्मा, सत्य प्रकाश विश्वकर्मा एवं अपनी पत्नी तथा कुछ अन्य लोगों के साथ तलवार लेकर फिर से ढ़ाबे पर पहुंचा और पिता-पुत्र को हमलाकर मरणासन्न कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस नें दोनों को बेहोशी की हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हरैया पहुंचाया।

घायल के भाई ओमप्रकाश शुक्ल पुत्र स्व.जग प्रसाद शुक्ल की तहरीर पर पांच नामजद सहित कई अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

error: Content is protected !!