अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
जनपद के दुबौलिया थाना अंतर्गत पिठिया लश्करी ग्राम निवासी एक किशोरी को सोते समय सांप नें काट लिया। परिजन उसे आनन-फानन में जिला अस्पताल बस्ती ले गए जहां पहुंचते ही उसकी मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पिठिया लश्करी ग्राम निवासी नूरिया 12 पुत्री मेंहदी हसन शनिवार की रात छत पर सो रही थी कि इसी दौरान उसे किसी जहरीले सांप ने काट लिया। आनन-फानन में परिजन उसे जिला चिकित्सालय बस्ती ले गए जहां पहुंचते ही उसकी मौत हो गई। नूरिया का परिवार हरैया कस्बे में निवास करता है। एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए वह अपने परिजनों के साथ पैतृक गांव गई हुई थी।