मार्निंग वॉक कर रही महिला को अज्ञात वाहन नें मारा जोरदार टक्कर, हुई मौत

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

जनपद के लखनऊ-गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर ककुआ ग्राम के सामने पैदल टहल रही महिला को अज्ञात वाहन नें जोरदार टक्कर मार दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस नें शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कप्तानगंज थाना क्षेत्र के ककुआ निवासी सीमा 45 पत्नी रामदास ग्राम के सामने हाईवे पर रविवार की भोर में करीब साढ़े चार बजे पैदल टहल रही थी कि इसी दौरान अज्ञात वाहन नें उन्हें जोरदार टक्कर मार दिया। आनन-फानन में परिजन उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कप्तानगंज ले गए जहां पर चिकित्सक नें महिला को मृत घोषित कर दिया। महिला की असामयिक मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

error: Content is protected !!